Fanney Khan |
फन्ने खां फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है इस फिल्म के लोगों ने अपनी अपनी राय दी तो दर्शकों ने राय दी वह हम आपको इस पोस्ट के अंदर बता रहे हैं
पहली राय फन्ने खान की कहानी अच्छी है कलाकार अच्छा है और बाकी सब कुछ मिलाकर फिल्म अच्छी है लेकिन इस फिल्म को हम कमाल की फिल्म नहीं बोल सकते एड फिल्मों का जाना पहचाना नाम अतुल मांजरेकर की यह पहली फिल्म है लेकिन फिल्म में थोड़ी बहुत कमियां हैं जिसके चलते इस फिल्म को बड़ी ऊंचाई तक ले जाने में कामयाब नहीं रहे हैं जबकि दर्शकों की माने तो दर्शकों ने बताया यह सब होने के बावजूद भी यह फिल्म एक बार देखने लायक फिल्म है
अब आप को इस फिल्म की कहानी बता देते हैं इस फिल्म में कहानी है प्रशांत उर्फ फन्ने खान का रोल करने वाले अनिल कपूर और फन्ने खान में अनिल कपूर के बेटी का रोल करने वाली एक्टर पीहू संद और इस फिल्म में राजकुमार राव और इंडिया की जानी-मानी कलाकार ऐश्वर्या राय फन्ने खान यानी अनिल कपूर के दोस्त का रोल कर रहे हैं
कहानी में बताया गया है कि फन्ने ऑर्केस्ट्रा शंकर था जो कि अब अधीर के साथ एक फैक्ट्री में काम करता हुआ दर्शाया गया है लेकिन उनके मन में एक बहुत बड़ा सपना है कि उनकी बेटी एक ना एक दिन बेबी सिंह जैसा नाम दुनिया में कमाए जबकि फन्ने खान की बेटी की रोल कर रही है लता अपने पिता से हमेशा खफा ही रहती हैं फन्ने खान फिल्म में दर्शाए अनुसार उनकी बेटी को लगता है कि उनके पिता एक पुराने विचारों वाले इंसान हैं इसलिए वह सोचती हैं कि वह इस जमाने के संगीत समझते नहीं है
इस फिल्म में इस परिवार से जुड़ी एक और कड़ी है वह है लता की मां यानी फन्ने की पत्नी जिनका नाम है दिव्या दत्ता जो परिवार को लेकर चलते हैं और सब को समझाती रहती है और वह लगातार अपने परिवार को समझाने की कोशिश करती रहती है फन्ने की पत्नी इस फिल्म में फन्ने की हर बात मैं अपने पति का साथ देती रहती है
अब बात कर लेते हैं फन्ने खान के दोस्त अधीर के बारे में फन्ने का का दोस्त अधीर का रोल निभाने वाला राजकुमार राव अपनी दुनिया में चारों तरफ उलझनों से घिरा हुआ रहता है बस यही है फिल्म में और थोड़ा बहुत और हो सकता है लगभग मिलाकर इस फिल्म में यही सारी उलझन है आपको देखने को मिलेगी
कहानी बहुत अच्छी और रोमांचक है लेकिन मुश्किल भी है आज रैली कोई फिल्म फन्ने खान का पहला हफ्ता आप भी गुजर जाता है तो उनके लिए बहुत अच्छा होगा इसके अलावा पिक्चर में कोई खास ऐसी बात नहीं है लेकिन कुछ भी बोलेगा नहीं का अंदाज दमदार है जिसके कारण दर्शकों का मन लग जाता है और फिल्म में कुछ ऐसे भी सीन है जहां पर यह फिल्म आपको बहुत भी कर सकती है
अगर फन्ने खान फिल्म की एक्टिंग की बात करें तो अनिल कपूर अपने चाहने वालों को बीच में छा चुके हैं उनकी एक्टिंग बहुत ही दमदार है इस फिल्म में अनिल कपूर एक मीडिल क्लास बाप का रोल कर रहा है और अपने खुद के सपने अपनी बेटी की सपने में देखता है और वह अपने हद से बाहर जाकर उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है
0 टिप्पणियाँ