Business

राजस्थान में मौसम का अलर्ट | 25 जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी | Weather alerts in Rajasthan 25 districts warn of heavy rains

heavy rain Alart News, rajasthan weather news, today news weather, nagaur weather, jaipur weather, jodhpur weather, sikar weather, Bhopalghar weather, junjunu weather, kota weather, Jodhpur rain, Bhopalghar rain, Dhandhora weather, Dhandhora rain, sikar rain, rajasthan barish, Mosuam news, rajasthan mosum, mansoon, rajasthan Manson, up weather, delhi news, delhi rain, delhi weather,


जयपुर. राजस्थान में काफी दिनों से चल रही बारिश ने गदर मचा रखा हैं इसे प्रदेश के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा वही काफी जाकर आवागमन भी बाधित हुआ तो शहर में ट्रैफिक जाम हुआ

इसके बावजूद अभी भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही हैं मौसम विभाग के अनुसार मिली खबरों में अगले 48 घंटों में राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की मैं चेतावनी केवल राजस्थान में भी नहीं है अन्य राज्यों में भी है इस चेतावनी में राजस्थान समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, हिमाचल और मध्य प्रदेश मैं भी मौसम ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है

आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार बारिश का दौर चल रहा है पिछले 2 दिनों से हुई बारिश से लोगों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा , ज्यादा बारिश है जगह-जगह रास्तों के गड्ढों में पानी भरने के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अभी भी पूरे भारत में सक्रिय है और यह तो आप सब को पता ही होगा हर जगह बारिश हो रही है
राजस्थान में जयपुर का समत के जिलों में हुई बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है

दिल्ली में भी बारिश का गदर
उधर राजधानी दिल्ली में भी 2 दिन से लगातार बारिश का मोहल्ला बना हुआ है कल सुबह से शुरू हुई बारिश अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसे नौकरी करने वालों को ऑफिस जाने में काफी परेशानी आई है वही रोड पर जगह-जगह पानी भरा रहने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा


राजस्थान के वह 25 जिला जिसमें भारी बारिश की चेतावनी
अब हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान के वह 25 जिला देश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
जयपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर दोसा, झालवाड़, भीलवाड़ा, टौक, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, झुंझुनू, बांरा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, और अलवर


पहले भी जारी हुआ अलर्ट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग में पहले भी भारी बारिश की चेतावनी दी थी जिसका असर पूरे प्रदेश में हुई बारिश से देखने को मिला, राजस्थान में कई जिलों में हुई तेज बारिश ने काफी जगह नुकसान किया और गदर मचाया
पिछले दिनों में हुई बारिश से जोधपुर, और बीकानेर तथा इनके आसपास के एरिया में कोई बारी-बारी से एक बार तो बाढ़ जैसे हालात बन गए थे
वही बात अगर सीकर जिले की करें तो सीकर में जमकर हुई बारिश से बाधों के बने इंडीकेट भी टूट गए थे
सीकर में तो अब बारिश ने जान भी लेनी शुरू हो गई बुधवार को हुई भयंकर बारिश ने तीन अलग-अलग जगहों पर तीन युवकों के मरने की खबर सामने आई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ