Business

राजस्थान में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी | इन जगहों पर बाढ़ के हालात | Rajasthan Weather News In Hindi,

राजस्थान में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की ,

today rain in rajasthan, Rajasthan Weather News In Hindi
Rajasthan Rain 


पूर्वी राजस्थान में अगले आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है
उससे पहले गुरुवार को राजधानी जयपुर समेत सीकर झुंझुनू में सुबह से मौसम ठंडा रहा है और अच्छी खासी बारिश हुई वहीं छाबड़ा में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई उधर झालावाड़ में भी सुबह से बारिश हो रही थी खानपुर के रूपली नदी मैं बारिश ज्यादा होने से पानी की आवक बढ़ी इससे रूपली नदी में बाढ़ के हालात हो चुके हैं


उधर जयपुर सहित कई इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश होने से मौसम काफी सुहावना था और लोगों को गर्मी से राहत मिली बारिश कहीं तेज से तो कहीं हल्की बारिश हुई


वही सांगानेर एयरपोर्ट पर सबसे कम बारिश 0.6 मीमी सुबह से लेकर शाम तक दर्ज की गई
और सबसे ज्यादा बारिश छाबड़ा में हुई है वहां पर बारिश है 8 इंच दर्ज की गई  छाबड़ा में सुबह से लेकर दोपहर तक दमदार बारिश बरसे उसके बाद में बूंदाबांदी शाम तक चलते रहे जिसमें एरिया के नालों में पानी आने से उफान में आ गए
बारां के किशनगंज, नाहरगढ़,  कवाई, जलवाड़ा, भंवरगढ़, सारथल, मैं भी अच्छी खासी बारिश के समाचार हैं

कोटा में भी अच्छी बारिश होने के समाचार सामने आए हैं   वहां पर सुबह शुरू हुई बरसात में 20 मिनट तक अच्छे खासे पानी बरसा उसे देखकर किसानों के चेहरे खिले

फिलहाल अभी काफी कम जगह पर बारिश हुई है राजस्थान के काफी जिले अभी तक सूखे पड़े हैं जहां पर कहीं किसानों को मौसम की पहली बारिश कीी देखने को नहीं मिली और कहीं पर हल्की बारिििश हुई थी उसे देखते हुए किसानोंं ने अपने खेत की जुताई कर ली लेकिन अब वह  लगातार बादलों पर नजर घुमाएं भगवान पर आस लगा रखे हैं अब टाइम पर बारिश नहीं हुई तो गर्मी से उनकी वह भी फसल जलकर राख होो जाएगी जिसका नुकसान  किसानों को भुगतना पड़ सकता है

लेकिन उनके लिए अच्छी खबर है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश से पूर्वी राजस्थान मैं होने की चेतावनी जारी की है जिसे देख कर किसानों को थोड़ी बहुत तो आस बंधी है वापस कि आखिरकार इंदर राजा मेहरबान होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ