जोधपुर में बाइक तैरती का फोटो |
जोधपुर.
जोधपुर में दिन भर में तेज बारिश का मोल रहा है जिसके कारण पानी उफान पर है रोडे पानी से भर गई है जिसके कारण बाइक चलाते हुए युवाओं के की बाइक फिसल कर तैरती हुई नजर आई हवाईवही के दुकानों में पानी घुसने के भी समाचार है
उधर जोधपुर के अजित कॉलोनी में बारिश के तेज बहाव के कारण गाड़ियां भी तैरती नजर आई वह जोधपुर शहर में रेल पटरियों पर पानी आ गया भारी बारिश के कारण यह पानी रेल पटरियों पर पहुंचा जिसके कारण रेल की पटरियां दिखाई देनी बंद हो गई उसके लिए ट्रेन को वहीं रुकना पड़ा यातायात आगमन में बाधा का सामना यात्रियों को करना पड़ा
वहीं अगर मौसम विभाग की मानें तो जोधपुर जिला में और आसपास के एरिया में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है बरकरार है
वहीं जोधपुर जिले के कई तहसीलों और गांव में अच्छी बारिश के समाचार है काफी गांव में तो यह पहली बारिश थी जिसे देख कर किसानों में खुशी की लहर आ गई है वही मौसम का तापमान मैं भी गिरावट आई जैसे मौसम ठंडा हो गया है
भोपालगढ तहसील में कई जगह भारी बारिश हुई जिसे खेतों में पानी भर गया इसे देखकर किसान खुश हुए क्योंकि भोपालगढ़ में काफी गांव तो ऐसे थे जहां अभी तक बारिश हुई नहीं है आज पहली बारिश है तथा कई गांव में पहले हल्की बारिश थी उसमें किसानों ने अपनी बुवाई कर ली तो वह फसलें जलने के कगार पर थी इसी पर अच्छे मौके पर बारिश होने के कारण किसानों की फसलें बचने की संभावना पूरी पूरी है उसी को देखते हुए किसान मन ही मन में बहुत खुश नजर आ रहे हैं
0 टिप्पणियाँ