Business

हनुमान बेनीवाल विधानसभा चुनाव में डेगाना से तीसरा मोर्चा का उम्मीदवार किसे उतार रहे हैं

              
Veer tejaji, hanuman beniwal news, Rahul Gandhi, pappu, gappu, pm modi, madan lal saini, mission 2018,hanuman beniwal aaj ki news, tisra morcha,
Hanuman Beniwal Photo 


नागौर. विधायक हनुमान बेनीवाल कल नागौर जिले के डेगाना व परबतसर के दौरे पर रहे इस मौके पर बेनीवाल सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे इस दौरान हनुमान बेनीवाल डेगाना के सिरसना गांव में लोक देवता वीर तेजाजी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भी हाजिर हुए

विधायक हनुमान बेनीवाल ने मूर्ति आवरण समारोह में कहा कि तेजाजी महाराज हमारे किसान संस्कृति की पहचान में धरोहर है इस पर हमें गर्व हैं हनुमान बेनीवाल ने कहा जब किसान अपने खेत में हलोतिय के समय मारवाड़ के किसान जब लोक देवता तेजाजी की रट लगाते हैं तो वो स्वर कलेजे को चीरकर निकलता है


हमारी संस्कृति है जो बिना भेदभाव सच्चाई जीव रक्षा के सिद्धांतों के लिए बलिदान होने का संदेश देती

इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने मिशन 2018 की बात करते हुए कहा कि डेगाना से तीसरे मोर्चे का आगाज किया जाएगा


जिसमें डेगाना से हमें मजबूत और जमीन से जुड़ा हुआ किसान के बेटे को तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार उतारेंगे

गप्पू और पप्पू का मिलाप

इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी पर भी हमला बोलने से नहीं चूके बेनीवाल ने सदन में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी  की झप्पी  को गप्पू है पप्पू का  मिलाप बताया
इतना ही नहीं बेनीवाल ने दोनों पर जनता को बेवकूफ बनाना है के आरोप भी लगा दिए

मदन लाल सैनी को भी नहीं बख्शा बेनीवाल ने


हनुमान बेनीवाल ने मोदी में राहुल के बाद भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का नंबर लगाया
दरसल हुआ यह कि मदन लाल सैनी ने हनुमान बेनीवाल को भाजपा में लाने की बात कही इसी बात का जवाब देते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा  मदन लाल सैनी मुझे पार्टी के अंदर लाने की बात करते हैं लेकिन वह अपने परिवार को भी पार्टी को वोट दिलवा दे तो बहुत बड़ी बात होगी

इसी के साथ ही बेनीवाल ने बीजेपी में जाने से साफ इनकार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद लोकतंत्र को भूल गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस लोकतंत्र के कायदे भूल गई इसलिए आप दोनों पार्टियों को सबक जनता ही सिखाएगी

इस दौरान हनुमान बेनीवाल के साथ बागोट कार्यक्रम में बागोट सरपंच रामावत शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश रामावत, पंचायत समिति सदस्य गोपाल पुनिया, मोतीलाल, जसवंत सिंह राठौड़, युवा नेता प्रेम खोकर, आसाराम नाला, सहित भारी तादाद में लोग मौजूद थे
वही डेगाना के सिरासना गांव में रेणु स्थित दादू के संत श्री राम शास्त्री, परसाराम जाट, रामपाल जाट, रामेश्वर ओलण, सहित आसपास क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ