Business

हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के गृह मंत्री को रश्मि हत्याकांड मामले में पत्र लिखा

हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के गृह मंत्री को रश्मि हत्याकांड मामले में पत्र लिखा


Hanuman beniwal news, Hanuman beniwal aaj ki news, Hanuman beniwal bhararam vivha Samaro, हनुमान बेनीवाल भैराराम सियोल के शादी समारोह में, today news Hanuman baniwal, mla Khinwsar, vidhayk Hanuman Beniwal

हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के गृह मंत्री जी को पत्र लिखकर व उनसे तथा पुलिस के आला अधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता कर कुचामन में रश्मि हत्याकांड का खुलासा करने तथा हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की !


बेनीवाल ने अपने पत्र में लिखा


उपरोक्त विषय में निवेदन है कि 16/7/2018 तारीख को दिन दहाड़े SDM ऑफिस के समीप रश्मि नामक युवक पर उनके घर पर जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद उपचार के बाद उनकी मृत्यु हो गई.
उक्त हत्याकांड को लेकर जिले के ब्राह्मण समाज के साथ सर्व समाज के लोगों में रोष व्यापत है इसको लेकर स्थानीय लोग लगातार हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व मामले को खोलने की मांग कर रहे हैं माननीय ग्रह मंत्री जी नागौर जिले मे बढ़ते अपराध की घटनाओं के संबंध में सदन में भी  निवेदन कि था और इस पत्र के माध्यम से पुन: कहना चाहूंगा कि अपराधियों के इस कदर बेखौफ होने से आम जनता खुद को भयभीत समझ रही है और इस प्रकार घर में जा कर जानलेवा हमला करने के बाद आज 5 दिन से अधिक हो गए हैं मगर हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर है
आपसे निवेदन है कि उक्त प्रकरण में तीव्रता से कार्यवाही करवाते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी कर अनुग्रहित करवाएं
धन्यवाद
विधायक हनुमान बेनीवाल
Hanuman beniwal news, Hanuman beniwal aaj ki news, Hanuman beniwal bhararam vivha Samaro, हनुमान बेनीवाल भैराराम सियोल के शादी समारोह में, today news Hanuman baniwal, mla Khinwsar, vidhayk Hanuman Beniwal
विधायक हनुमान बेनीवाल ने पत्र लिखा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ