Business

विधायक हनुमान बेनीवाल ने कर दी भविष्यवाणी कांग्रेस और तीसरे मोर्चे की रहेगी की टक्कर बीजेपी सबसे पीछे.

विधायक हनुमान बेनीवाल ने कर दी भविष्यवाणी कांग्रेस और तीसरे मोर्चे की रहेगी की टक्कर बीजेपी सबसे पीछे. 


Hanuman-Beniwal-attacked-the-Congress-and-BJP-on-the-fiercely,Barmer-News, Nagaur-News
Hanuman Beniwal 


बाड़मेरBarmer.

विधायक हनुमान बेनीवाल सोमवार से 2 दिन के दौरे पर बाड़मेर में रहे जहां पर बेनीवाल ने कांग्रेस और BJP दोनों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा विधायक हनुमान बेनीवाल ने यहां तक भी दिया कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के लिए कोई स्पेशल जेल तैयार करेंगे जिसमें उन्हें डाला जाएगा ।

विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में तीसरा मोर्चा लाने की बात गई उन्होंने कहां की राजस्थान में तीसरे मोर्चे की घोषणा जल्दी होने वाली है उससे पहले हमें जयपुर के अंदर एक और हुंकार भरनी है जिसमें 15 लाख से ज्यादा लोग देखते होंगे और हम  उन 15 लाख लोगों के बीच राजस्थान में तीसरे मोर्चे की घोषणा करेंगे यह घोषणा जयपुर रैली में में पक्की की जाएगी
हमारा पूरा प्लान हो चुका है और हम जल्दी ही जयपुर के अंदर किसान हुकार महारैली करने के लिए तैयार हैं

           BJP का सफाया पक्का

विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बार BJP तो भूल ही जाएगी उनकी सरकार आएगी यहां तक कि एक दो सीट आ सकती है और बहुत बुरी तरह से यह पार्टी हारकर सबसे पीछे रहेगी और रही बात टक्कर की को टक्कर जो है थोड़ी बहुत कांग्रेस और हमारे बीच रहने वाली है
अब देखना यह होगा कि इन दोनों की टक्कर में पहले नंबर पर कौन रहेगा ।

            सत्ता का लालच नहीं

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुझे सत्ता का कोई लोग लालच नहीं है मुझे तो किसानों के बीच खड़े होकर संघर्ष करना है और जहां किसान बैठेंगे वह मुझे बैठना है और आप लोग तो देख ही रहे हो जहां पर भी किसानों के लिए कुछ भी सरकार नहीं करती है या और भी कुछ काम नहीं होता है वहां पर Hanuman Beniwal  रात को भी किसानों के बीच पहुंच जाता है

    किरोड़ी के अलग होने से कोई फर्क नहीं

आगे विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किरोड़ी लाल जी मीणा जो कि पहले हमारे साथ में थे अब वह हमारा साथ छोड़ कर BJP की पार्टी जॉइन कर ली इससे हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता है वह कहीं पर भी जाए वह उनका व्यक्तिगत मामला है ।
और आप घनश्याम जी तिवारी ने पार्टी छोड़ी है लेकिन थोड़ी देर कर दी छोड़ने में फिर भी देर आए दुरुस्त आए अब वह अपनी नई पार्टी भारत वहिनी पार्टी बनाई है ।
घनश्याम जी तिवारी ने भी BJP और कांग्रेस से लड़ने तथा भ्रष्टाचार से लड़ने और राजस्थान में जो भ्रष्टाचार की दुकानें चल रही है उसे बंद करने के लिए यह पार्टी बनाई है मैं और तिवारी जी बैठ कर आपस में हमारी जो भी बात होगी कर लेंगे
जबकि हनुमान बेनीवाल ने घनश्याम तिवारी Ghanshyam Tiwari  की पार्टी में शामिल होने से साफ तौर पर मना कर दिया है बेनीवाल ने कहा कि मैं तो नई पार्टी बना लूंगा जो कि हमारी जयपुर हूं कार में घोषणा की जाएगी और 36 कौम को साथ में लेकर चलूंगा और रात और दिन कभी भी किसानों के काम के लिए सबसे आगे मिलूंगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ