Avinash Pandey's leave, Ajay Maken became Rajasthan Congress state in-charge |
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस ने यह फैसला सचिन पायलट के उन मुद्धो को लेकर किया गया है तो पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान उठाए थे। उस समय सचिन पायलट की समस्याओं को निपटाने का आश्वासन दिया गया था।
साथ की तीन सदस्यीय कमटी का गठन किया गया था जिसमें अहमद पटेल, के सी वनुगोपाल और अजय माकन को सदस्य बनाया गया था। यह जानकारी के सी वानुगोपाल ने आदेश जारी कर के दी।
0 टिप्पणियाँ