खरनाल तांगा दौड़ के लिए हनुमान बेनीवाल रोड पर लड़ेंगे लड़ाई नागौर में 24 तारीख को करने जा रहे हैं महापड़ाव
Hanuman Baniwal |
खीवसर. खीवसर विधायक हनुमान बेनीवाल आज एक कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम में हनुमान बेनीवाल ने सांवरलाल जी पर शोक प्रकट किया तथा 2 मिनट का मौन धारण किया
इस मौके पर उनके साथ पूर्व डीजीपी मूंडवा पंचायत समिति के प्रधान राजेंद्र फिरोदा और कई जगह से आए छात्र नेता मौजूद रहे
हनुमान बेनीवाल खरनाल में तांगा दौड़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है कि तेजाजी महाराज की तांगा दौड़ बहुत पुरानी तांगा दौड़ है जिसे 2014 में सरकार के इशारे पर इसे छोड़ को बंद करवा दिया था
इसलिए मैंने राजस्थान की विधानसभा के अंदर इस मामले को उठाया और राजस्थान की सरकार को चेताया की राजस्थान की सरकार या तो अध्यादेश लेकर आए या सुप्रीम कोर्ट के अंदर मजबूत कर तांगा दौड़ को शुरू करवाइए अन्यथा राजस्थान का जवान और किसान मजबूरन खरनाल की ताकत और शुरू करेगी
खरनाल के अलावा कई गांव में तांगा दौड़ शुरू करवाएंगे हनुमान बेनीवाल
विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि तांगा दौड़ सिर्फ खरनाल के मेले में ही नहीं और कई जगह शुरू करवाएंगे बेनीवाल ने कहा कि यह तांगा दौड़ 36 कौम को दिखाने की दौड़ है यह तांगा दौड़ जब निकलती है तब 12 किलोमीटर तक लगातार लाखों लोग इस दौड़ को देखने आते हैं पूरा शहर उमड़ पड़ता है
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण राजस्थान की अंधी सरकार ने इसे और ध्यान नहीं दिया
हनुमान बेनीवाल ने कहा अब सरकार बयान को कइई लोगों के मुंह से सुन रहा हू और बहुत सारे हमारे विधायक भाई साथ है इस बात की मुझे खुशी है और मैं उनको यह भी कहना चाहता हूं बयान देने से काम नहीं चलेगा अब सड़क पर लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है
हनुमान बेनीवाल ने कहा वीर तेजाजी महाराज सभी 36 कॉम से साथ जुड़े देवता वीर तेजाजी महाराज ने आज से 1000 साल पहले गायों की रक्षा के लिए अपना प्राण दे दिया
अब जो यह भारतीय जनता पार्टी के लोग गायों की रक्षा के लिए बात करते हैं वह काम तो आज से 1000 साल पहले हमारे वीर तेजाजी महाराज ने ही कर दिया
अगर असली गो भगत कोई है तो वह है वीर तेजाजी महाराज, वीर बिग्गाजी महाराज असली गौ भक्त है
हमारा राजस्थान लोक देवताओं की धरती है और यह तांगा दौड़ और मेले लोक देवताओं की आस्था के लिए है
हम तांगा दौड़ को करवाने का पूरा प्रयास करेंगे
विधायक हनुमान बेनीवाल का कि हम वीर तेजाजी महाराज की तांगा दौड़ करवाने का पूरा प्रयास करेंगे
हजारों की तादात में एक कार्यक्रम बेनीवाल का
विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमें हजारों की तादाद में एक कार्यक्रम करना है वीर तेजाजी महाराज के लिए हम 24 तारीख को नागौर पर महापड़ाव डालेंगे तांगा दौड़ शुरू करवाने के लिए इस महापड़ाव में हर आदमी सरपंच और किसानों को 2 - 2 गाड़ी लेकर भारी संख्या में पहुंचना है जिस तरह आप हुकार रैली में पहुंचे थे
इस महापड़ाव में कई सारे लोग आएंगे कई बातें होंगी कई लोग बोलेंगे हनुमान बेनीवाल राजनीति की रोटियां सेख रहा है लेकिन हमें इन किसी के भड़काव में नहीं आ कर आस्था के नाम पर खरनाल में वीर तेजाजी महाराज की तांगा दौड़ फिर से शुरू करवानी है
0 टिप्पणियाँ